
डिलीवरी में होगा दर्द, इससे परेशान प्रेग्नेंट लेडी ने उठाया खतरनाक कदम; हुई मौत
Zee News
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की रहने वाली महिला बच्चे के जन्म के समय होने वाले दर्द को लेकर परेशान थी और इससे बचने के लिए गर्भपात कराने के लिए गोलियां (Woman Consumed Pills for Abortion) खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में आठ महीने की गर्भवती एक महिला की गर्भपात कराने के लिए गोलियां खाने से मौत का मामला सामने आया है. मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली कुमारी कंजाका अपने पति प्रताप उलाका और भतीजी गीता कंजाका के साथ चेन्नई में रहती थी.
पुलिस ने बताया कि महिला कुछ दिन पहले अपनी भतीजी के साथ अपनी किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ओडिशा गई थी, जिसकी जिसकी प्रसव संबंधी जटिलताओं (Complications during Pregnancy) से मृत्यु हो गई थी. वहां से वापस आने के बाद से ही महिला परेशान थी और टेंशन में रहने लगी थी.