
डबल मर्डर से गमगीन गुमला! केला बागान संचालक और उसके सहयोगी का बेरहमी से क़त्ल
Zee News
गुमला में केला बागान के संचालक लोकेश पुत्तास्वामी और उसके सहयोगी का शव घर से बरामद हुआ.
Gumla: गुमला में केला बागान संचालक और उसके सहयोगी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी सबसे पहले केला बागान पहुंचे ऑटो ड्राइवर को हुई. जिसने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस अब हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है. घटना गुमला के घाघरा प्रखंड मुख्यालय की है. जहां केला बागान के संचालक लोकेश पुत्तास्वामी और उसके सहयोगी एम देवा वासु का शव केला बागान स्थित घर से बरामद हुआ. सुबह जब ऑटो ड्राइवर खीरा लेने के लिए केला बागान पहुंचा तो उसने घर के बाहर एम देवा वासु का शव खून से लथपथ पड़ा देखा. इसके बाद घाघरा थाना प्रभारी को सूचना दी गयी.More Related News