
ट्विटर यूजर ने IPS से कहा- आप Anand Mahindra की तरह दिखते हैं, अफसर ने दिया ये फनी जवाब
Zee News
आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा (Arun Bothra) एक ट्विटर यूजर के कमेंट का जवाब दिया है, जिसमें उसने कहा था कि सर आप आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) जैसे दिखते हैं.
नई दिल्ली: आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा (Arun Bothra) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं. उनके ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज का ऑप्शन ओपन है और कोई भी उन्हें मैसेज कर सकता है. हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने अरुण बोथरा से कहा कि आप आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) जैसे दिखते हैं. इस पर आईपीएस अधिकारी ने जवाब दिया और कहा कि सिर्फ लुक्स से क्या होता है. सिर्फ लुक्स से क्या होता है दोस्त। उनके आनंद ही आनंद है, अपने पास एक महिंद्रा भी नहीं मुझे उनका मान तो रखना ही पड़ेगा अरुण बोथरा (Arun Bothra) ने ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'सिर्फ लुक्स से क्या होता है दोस्त. उनके आनंद ही आनंद है, अपने पास एक महिंद्रा भी नहीं.' इस पर एक अन्य ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, 'मैं आनंद महिंद्रा से अनुरोध करता हूं कि वे अरुण बोथरा सर को समाज के लिए चौबीसों घंटे काम करने के लिए महिंद्रा थार उपहार दें. वह व्यक्तिगत लाभ या हानि की परवाह किए बिना काम करते हैं, जब कोरोना महामारी अपने चरम पर थी.सलाम.'More Related News