
ट्विटर ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं के अकाउंट को किया अनलॉक
Zee News
ट्विटर अकाउंट लॉक होने के कारण राहुल गांधी ने 6 अगस्त के बाद इस प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट नहीं किया है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने शनिवार को कांग्रेस और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही दूसरे कई लोगों का अकाउंट अनलॉक कर दिया है. ट्विटर ने उसकी नीतियों की खिलाफवर्ज़ी करने की वजह से कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और दूसरे कई लोगों के अकाउंट को आर्जी तौर से ब्लॉक कर दिया था. Satyameva Jayate पार्टी का अकाउंट खुलने के बाद कांग्रेस ने कहा,'सत्यमेव जयते.' वहीं, सूत्रों के मुताबिक, ट्विटर ने अकाउंट्स तो अनलॉक कर दिए हैं, लेकिन पुराने ट्वीट्स को होल्ड कर दिया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने नीतियों के उल्लंघन के लिए इन अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया था, जिसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि हुकूमत के इशारे पर ऐसा किया जा रहा है.More Related News