
ट्विटर की 'दंगा कंपनी' Exposed! आग लगाओ और भाग जाओ अब नहीं चलेगा
Zee News
Twitter की दंगा कंपनी बेनकाब हो गई है. ट्विटर के खिलाफ एफआईआर हुई है, केंद्रीय मंत्री की चेतावनी से एक बात तो समझ आ गया है कि आग लगाओ और भाग जाओ अब नहीं चलेगा.
नई दिल्ली: आग लगाओ और भाग जाओ अब नहीं चलेगा, दंगा भड़काओगे बड़ा पछताओगे. ट्विटर की दंगा कंपनी का खेल खत्म हो गया है. गाजियाबाद में अब्दुल समद की पिटाई मामले में जय श्री राम के नारे के बहाने हिंदुओं को गाली देने की बहुत कोशिश हुई. हिंदू दंगाई गुंडा उपद्रवी सब कहा गया, लेकिन अब पुलिस जांज में सच सामने आने के बाद जिन भी लोगों ने अपराध के मामले को सांप्रदायिक रंग देकर समाज में विद्वेष फैलाने, लड़ाने दंगा कराने की कोशिश की उन सब पर FIR कर दी गई है.More Related News