
'ट्रैवलिंग' का शौक पूरा करने के लिए इंजीनियर बन गया चोर, चुराई हुई बाइक से घूम आया Ladakh
Zee News
कहावत है कि शौक बड़ी चीज होती है. हैदराबाद में बीटेक इंजीनियरिंग डिग्री धारी एक युवक अपने ट्रैवलिंग के शौक को पूरा करने के लिए शातिर वाहन चोर बन गया.
हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है. जो इंजीनियरिंग जैसी डिग्री होने के बावजूद अपने ट्रैवलिंग के शौक लिए शातिर चोर बन गया था. उसने बैंगलुरु (Bengaluru) से बाइक चोरी की और फिर अपने 5 दोस्तों के साथ लांग ड्राइव पर लद्दाख तक घूम आया. द न्यूज मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस (Cyberabad Police) ने जिस आरोपी को पकड़ा है, उसका नाम गुदती महेश कुमार (Gudati Mahesh Kumar) है. पुलिस के मुताबिक वह एक शातिर वाहन चोर है. उसने वर्ष 2020 में बैंगलुरु से रॉयल एनफील्ड बाइक (Royal Enfield Bike) चुराई थी और उसके बाद अपने दोस्तों के साथ लद्दाख घूमने निकल गया. पिछले गुरुवार को वह हैदराबाद वापस लौटा, जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.More Related News