
ट्रैक्टर पर विधायक साब! ग्रामीणों की समस्या सुनने पहुंचे थे गांव, कीचड़ भरे रास्तों पर नहीं जा सकी फॉर्च्यूनर
Zee News
आज ट्रैक्टर चलाने का उनका वीडियो सामने आया. गांव पहुंचते ही उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं नीचे बैठकर ही सुनीं.
इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कांग्रेस विधायक को अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी छोड़ ट्रैक्टर की सवारी करना पड़ गई. ऐसा हुआ क्योंकि उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण होना बाकी है, और बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया. कीचड़ से भरी सड़कों पर फॉर्च्यूनर तो जाती नहीं, इसलिए विधायक को ट्रैक्टर चलाकर ही गांव पहुंचना पड़ा. वहीं अपने विधानसभा क्षेत्र की इस खस्ता हालत के लिए उन्होंने राज्य सरकार को दोषी ठहराया.
काजीजामठी पहुंचे कांग्रेस विधायक बैतूल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक निलय डागा मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के काजीजामठी गांव पहुंचे. उन्हें पिछले कई दिनों से गांव वालों की शिकायतें मिल रही थीं. वहीं आज ट्रैक्टर चलाने का उनका वीडियो सामने आया. गांव पहुंचते ही उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं नीचे बैठकर ही सुनीं.