
ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे Rahul Gandhi, कहा- किसानों के लिए लाया हूं संदेश
Zee News
नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के विरोध में कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) सोमवार को मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में हिस्सा लेने के लिए ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) सोमवार को नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में हिस्सा लेने के लिए ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को दबा रही है और उनके मुद्दों पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही है, इसलिए मैं किसानों का संदेश लेकर संसद पहुंचा हूं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जो ट्रैक्टर चला रहे थे उस पर उनके साथ राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Singh Hooda), प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी के कुछ अन्य सांसद बैठे थे. इस ट्रैक्टर के आगे एक बैनर भी लगा था जिस पर 'किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लो-वापस लो' लिखा हुआ था. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के साथ मौजूद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. और कई अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.More Related News