
'ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट' के दिख रहे अच्छे परिणाम, CM योगी ने टीम-9 के साथ बैठक कर दिए ये निर्देश
Zee News
सीएम योगी ने कहा कि बेड की वर्तमान क्षमता को दोगुना करने की जरूरत है. इसलिए सभी जिलों में इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए.
लखनऊ- कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश जारी किए. कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट' की रणनीति के साथ वैक्सीनेशन के जरिए सुरक्षा कवर प्रदान करने की रणनीति के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. अब तक 01 करोड़ 34 लाख 30 हजार से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं. 11 और जिलों में शुरू होगा वैक्सीनेशन अभियान उन्होंने कहा कि अधिक संक्रमण दर वाले सात जिलों में 18-44 आयु वर्ग के 85,566 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. इस आयु वर्ग में वैक्सीन वेस्टेज घटकर 0.11% रह गया है. इसे शून्य तक लाने की आवश्यकता है. अगले सोमवार से 11 और जिलों में 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ होगा.More Related News