
ट्रेन से ललितपुर पहुंची प्रियंका पीड़ित किसान परिवारों से मिलीं, बंधाया ढांढस
Zee News
पिछले सप्ताह ललितपुर में खाद के लिए दुकान के सामने लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी. कांग्रेस का आरोप है कि ललितपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में खाद की किल्लत है.
ललितपुर: खाद की दिक्कत के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा इस समस्या को लेकर शुक्रवार को ललितपुर पहुंची. यहां पर पीड़ित किसानों के परिवारों से मुलाकात की. वह ट्रेन से ललितपुर गई हैं. बुंदेलखंड, ललितपुर: पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साझा की। कांग्रेस महासचिव श्रीमती ने कल देर रात ललितपुर (उत्तर प्रदेश) जाते समय चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुली भाइयों से मिल कर उनकी समस्याओं को जाना। किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं। किसान फसल उगाने की तैयारी करे, तो खाद नहीं।
प्रियंका ने पीड़ित परिवारों से की बात प्रियंका के ट्विटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट किया गया, 'बुंदेलखंड, ललितपुर: पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साझा की.' प्रियंका गांधी जी ललितपुर में खाद की लाइन में दम तोड़ने वाले किसान के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करेंगी। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के 2 किसानों की मौत हो चुकी है।