
ट्रेन में महिला के साथ शख्त करता रहा रेप, लोग मूकदर्शक बने देखते रहे, पुलिस के बयान ने दिल जीता
Zee News
पुलिस के मुताबिक 'महिला बहुत ही हिम्मती लड़की है. उसने पुलिस को अपने साथ हुए हादसे के बारे में पूरी जानकारी दी है. हालांकि वह मुल्जिम को नहीं जानती'.
अमेरिका: अमेरिका (America) के फिलाडेफिया में लोकल ट्रेन (Local Train) में एक औरत के साथ सबके सामने रेप किए जाने का वाकिया सामने आया है. रेप की यह वारदात कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने बताया कि जब मुल्जिम रेप कर रहे थे उस वक्त ट्रेन में कई लोग मौजूद थे.
पुलिस अफसर टिमोथी बर्नहार्ट (Timothy Bernhardt) के मुताबिक पेन्सिलवेनिया ट्रांस्पोर्ट अथारिटी (Pennsylvania Transportation Authority) के मुलाजिम ने पुलिस को बताया कि ट्रेन में एक महिला है जिसके साथ सब कुछ ठीक नहीं है (something wasn’t right). पुलिस ने अगले स्टेशन पर महिला को ट्रेन से उतारा और मुल्जिम को गिरफ्तार किया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.