
ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट तो यूपी सरकार की इन होली स्पेशल बसों में आसानी से बुक कराएं टिकट
Zee News
यात्री एसी बस की सीट भी बुक करा सकते हैं मगर, पहले से एसी बस में सीट आरक्षित कराने पर कोई छूट नहीं पाएंगे. अकेले आलमबाग से 52 एसी बसें चलाई जाएंगी. ये एसी बसें 25 मार्च से चलेंगी. इनमें वॉल्वो-स्कैनिया गाड़ियां भी हैं.
लखनऊ: होली को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए लोगों को यूपी सरकार ने राहत दी है. सरकार ने होली स्पेशल बसाने चलाने का ऐलान किया है. ये बसें आज यानी 22 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक चलेंगी. लखनऊ और दिल्ली से यात्रियों को हर आधे घंटे पर बस मिलेंगी. जबकि एसी स्पेशल बसें 25 मार्च से चलेंगी.More Related News