
ट्रेनी DSP की सर्विस रिवाल्वर से हुई मौत पर मृतक के पिता ने लगाया आरोप, कहा-साजिश के तहत हुई हत्या
Zee News
Koderma Samachar: मृतक के पिता का कहना है कि डीएसपी आशुतोष कुमार, उसके मित्र सौरभ कुमार और सूरज कुमार ने आपसी रंजिश में साजिश के तहत मिलकर निखिल रंजन की हत्या की है.
Koderma: कोडरमा में ट्रेनी DSP आशुतोष कुमार की सर्विस रिवाल्वर से निखिल रंजन की मौत मामले में मृतक के पिता ऋषि देव् प्रसाद सिंह ने हत्या का मामला कराया दर्ज है. मृतक के पिता का कहना है कि डीएसपी आशुतोष कुमार, उसके मित्र सौरभ कुमार और सूरज कुमार ने आपसी रंजिश में साजिश के तहत मिलकर निखिल रंजन की हत्या की है.More Related News