
ट्रक और क्रूजर में भीषण टक्कर, 11 की मौत कई गंभीर घायल; हाहाकार मचा
Zee News
Big Road Accident at Nagaur district Rajasthan: नागौर जिले में आज सुबह श्रीबालाजी कस्बे के पास एक ट्रक और क्रूजर में जबर्दस्त टक्कर हुई. हादसा इतना भयावह था कि 11 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे का मंजर देखकर पुलिसकर्मी भी सहम गये.
नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के नागौर में भयानक सड़क हादसा (Road Accident Nagore) होने से हड़कंप मच गया. श्री बालाजी क्षेत्र में हुई दुर्घटना में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इस एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने भी शोक जताया है. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। जिन लोगों को इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी है, मैं उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM स्पीकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु का दुखद समाचार हृदय विदारक विदारक है. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. — PMO India (@PMOIndia)More Related News