
ट्रंप बोले- काबुल की शिकस्त, अमेरिकी तारीख की सबसे बड़ी हार, इस्तीफा दें जो बाइडेन
Zee News
बाइडेन के इस्तीफे की मांग करते हुए ट्रंप ने कहा कि जो बाइडेन ने अफगानिस्तान के साथ जो किया है वह लिजेंडरी है. ये एक ऐसा वक्त है, जब बाइडेन को अपने ओहदे से इस्तीफा देना चाहिए,
नई दिल्ली: तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमा लिया है. बड़े खतरे को देखते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने देश छोड़ने का फैसला किया. अफगान राष्ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने एक ऑनलाइन वीडियो में इसकी पुष्टि की थी कि गनी देश से बाहर चले गए हैं. अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘उन्होंने (गनी) कठिन समय में अफगानिस्तान छोड़ दिया, ईश्वर उन्हें जवाबदेह ठहराए.’’ अब इस मामले में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने तालिबान की जीत और सरकार की हार का जिम्मेदारी मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि तालिबान के खिलाफ लड़ने की हिम्मत दिखाए बिना काबुल की शिकस्त को अमेरिकी तारीख की सबसे बड़ी हार में से एक मानी जाएगी.More Related News