
टोक्यो ओलिंपिक में पहली बार हिस्सा लेंगी कोई भारतीय महिला तैराक, जानिये कौन है ये जलपरी
Zee News
भारतीय स्वीमर माना पटेल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली वह मुल्क की तीसरी हिन्दुस्तानी तैराक जबकि पहली महिला तैराक बन गई हैं.
नई दिल्लीः मुल्क की खातून स्वीमर माना पटेल ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारतीय स्वीमर माना पटेल टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली वह मुल्क की तीसरी हिन्दुस्तानी तैराक जबकि पहली महिला तैराक बन गई हैं. माना को यूनिवर्सेलिटी कोटे के तहत ओलिंपिक में एंट्री मिली है. 21 साल की गुजरात की माना पटेल 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक के 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतियोगिता में अपनी तैराकी का हुनर बिखेरती नजर आएंगी. स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जुमे को इसकी तस्कदीक की है. मरकजी वजीर किरण रिजिजू ने माना की इस कामयाबी पर उन्हें मुबारकबाद पेश की. Maana Patel becomes 1st female Indian swimmer to qualify for the forthcoming Tokyo Olympics. "Representing India at the Olympics is the greatest feeling ever and it will be thrilling to perform with the top-level athletes there. I have started prepping for the same," she says. — ANI (@ANI)More Related News