
टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम ने कश्मीर में एक मदरसा संचालक समेत कई लोगों को किया गिरफ्तार
Zee News
यह छापेमारी मोस्ट वांटेड आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटे सहित जम्मू-कश्मीर सरकार के 11 कर्मचारियों को आतंकी फंडिंग गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण नौकरी से हटाए जाने के एक दिन बाद की गई.
श्रीनगरः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने इतवार को कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी करने के बाद आतंकी फंडिंग मामले में एक मदरसा के सदर समेत कई अफराद को गिरफ्तार किया है. कट्टरपंथ से जुड़े 10 दिन पहले दर्ज एक मामले के सिलसिले में एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के साथ अनंतनाग और श्रीनगर जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की थी. जराया के मुताबिक, टीम ने श्रीनगर के पुराने शहर नवबाजार इलाके के दलाल मोहल्ला में सिराजुल उलूम नाम के एक मदरसे में छापा मारा और मदरसा के सदर अदनान अहमद नदवी को गिरफ्तार करने के अलावा कुछ कार्यालय रिकॉर्ड और एक लैपटॉप भी जब्त किया है. यह इदारा उत्तर प्रदेश में के एक मदरसा से संबद्ध है. Today, NIA conducted simultaneous searches in Srinagar and Anantnag at 7 locations in connection with the conspiracy of ISIS to radicalize and recruit impressionable youth in India to wage violent jihad against the Indian State: National Investigation Agency (NIA) — ANI (@ANI)More Related News