
टूलकिट केस: कांग्रेस ने ट्विटर को लिखी चिट्ठी, 11 केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Zee News
Toolkit Case: टूलकिट केस में कांग्रेस का नया दांव सामने आया है. ट्विटर को चिट्ठी लिखकर 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग की गई है. पार्टी ने लिखा-11 केंद्रीय मंत्रियों ने झूठ फैलाया है. मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग लगाएं.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने ट्विटर (Twitter) को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार के 11 मंत्रियों के खिलाफ मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग लगाने की मांग की है. कांग्रेस (Congress) ने टूलकिट मामले (Toolkit Case) में इन सभी मंत्रियों के ट्वीट को ट्विटर के लीगल डिपार्टमेंट को भेजकर कार्रवाई की मांग की है. My letter to on forgery & fabrication of ! इससे पहले टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की जांच टीम सोमवार शाम को ट्विटर इंडिया के दो ऑफिस पर जांच और पूछताछ के लिए पहुंची थी, लेकिन पुलिस की जांच टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा और वहां पर पुलिस को कोई नहीं मिला. — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala)More Related News