
टूरिस्ट वीजा पर आई थी Thailand की महिला, कोरोना से मौत के बाद उठे सवाल; Lucknow Police की जांच जारी
Zee News
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना काल की सख्त पाबंदियों के बीच हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड से आई एक 41 साल की महिला की कोविड -19 संक्रमण (Covid-19 infection) से मौत हो गई.
लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर का कहर जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना काल की सख्त पाबंदियों के बीच हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड से आई एक 41 साल की महिला की कोविड -19 संक्रमण (Covid-19 infection) से मौत हो गई. तियाथिता नाम की महिला का शहर के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) में इलाज चल रहा था. जिसने इलाज के दौरान 3 मई को दम तोड़ दिया. दिल्ली में थाईलैंड दूतावास (Thailand Embassy) से मंजूरी के बाद, लखनऊ पुलिस द्वारा महिला के शव का 5 मई को उसके स्थानीय परिचित वजीरगंज निवासी सलमान की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं अंतिम संस्कार की रस्म का थाइलैंड में मौजूद उसके परिजनों के लिए लाइव लेटीकास्ट भी किया गया.More Related News