
टीवी के 'राम' अरुण गोविल ने थामा बीजेपी का दामन
Zee News
रामानंद सागर की रामायण के 'राम' अरुण गोविल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.
नई दिल्ली: अभिनेता अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल ने भाजपा का दामन थाम लिया है. आपको बता दें, रामानंद सागर की रामायण लॉकडाउन के दौरान साढ़े 7 करोड लोगों ने देखा था. अरुण गोविल का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रामनगर में 12 जनवरी 1952 को हुआ था. बचपन से ही उन्हें अभिनय करने में रुचि थी. बचपन से ही नाटकों में वो काम करते थे. उनके पिता चाहते थे कि वो सरकारी नौकरी करें लेकिन अरुण गोविल कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे कि उन्हें पहचान मिले. 17 वर्ष की उम्र में वो मुंबई आ गए और वहां अपना व्यवसाय आरंभ कर दिया. इसके बाद उन्हें अभिनय के मौके मिलने शुरू हुए.More Related News