
टीके की बर्बादी पर केंद्र-भूपेश सरकार में टकराव! टीएस सिंहदेव बोले- ओछी राजनीति से बाज आए केंद्र
Zee News
45+ को लगने वाले कोरोना वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र-राज्य आमने-सामने हो गई हैं. वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र-राज्य के अलग दावे सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से टकराव पैदा हो गया है.
रायपुर: 45+ को लगने वाले कोरोना वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र-राज्य आमने-सामने हो गई हैं. वैक्सीन की बर्बादी पर केंद्र-राज्य के अलग दावे सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से टकराव पैदा हो गया है. दरअसल विवाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी उस बयान के बाद शुरू हुआ जिसमें कहा गया कि झारखंड के बाद वैक्सीन की बर्बादी में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि छग में 30.20% डोज खराब हो गई हैं. लेकिन, छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि प्रदेश में अभी की स्थिति में सिर्फ 0.95% टीके ही खराब हुए हैं. इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है. वहीं सीएमओ छत्तीसगढ़ की ओर से भी ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि 21 मई तक सिर्फ 0.81 फीसदी टीके ही खराब हुए हैं.More Related News