
टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने जारी किया वीडियो गीत, कैलाश खेर ने दी है आवाज
Zee News
सरकार धीरे-धीरे देश में 100 करोड़ लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की दिशा में आगे बढ़ रही है. टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शनिवार को एक वीडियो गीत जारी किया.
नई दिल्ली: सरकार धीरे-धीरे देश में 100 करोड़ लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की दिशा में आगे बढ़ रही है. टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शनिवार को एक वीडियो गीत जारी किया. इस गीत को गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) ने अपनी आवाज में गाया है.
कोरोना टीकाकरण के 100 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए केंद्रीय मंत्रियों मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) और हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को एक वीडियो गीत जारी किया. इस मौके पर मांडविया ने स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि सबके संयुक्त प्रयासों की वजह से भारत कोरोना वैक्सीन की 97 करोड़ से अधिक डोज लगाने में सक्षम रहा है.