
टाइम मशीन: हॉलीवुड के सबसे बड़े 'धोखे' का क्या है राज? क्या अतीत और भविष्य में जाना हो सकता है मुमकिन
Zee News
बात फ़िल्मों की हो या विज्ञान की लेकिन सवाल यही है कि क्या समय-यात्रा संभव है और अगर हां तो क्या गुजिश्ता वक्त में जाकर मौजूदा वक्त की किसी होनी को रोका जाना मुमकिन है?
नई दिल्ली: जब कभी भी हम किसी समय यात्रा की साइंस फिक्शन (science fiction) फिल्म को देखते हैं, तो एक बड़ा उलझन भरा प्रश्न हमारे दिमाग में आता है कि "ऐसा कैसे संभव है?" और जब हम किसी से इस बारे में बात करते हैं तो ज्यादातर लोग टाइम ट्रैवल को साइंस फिक्शन बताकर टाल देते हैं. लेकिन क्या ये लोग इस बात को जानते हैं कि टाइम ट्रैवल की थ्योरी को विज्ञान भी पूरी तरह से नकार नहीं पाता. तो चलिए विस्तार से जानिए इसके बारे में... संभव है कि आप लीला रेड्डी को न जानते हों. मैं भी उनके बारे में नहीं जानता था जब तक कि गूगल करते हुए हाल में आई एक ख़बर ने मेरा ध्यान आकर्षित नहीं किया. लीला रेड्डी भारतीय मूल की न्यूरो सायंटिस्ट हैं जिन्होंने 'फ्रेंच नेशनल सेंटर फ़ॉर साइंटिफ़िक रिसर्च' में इंसान के दिमाग़ में मौजूद 'टाइम सेल्स' को अलग करने में सफलता पाई.More Related News