
टल गया खतरा! जमीन पर आ गिरा चीन का बेकाबू रॉकेट ‘लॉन्ग मार्च’
Zee News
इससे पहले पेंटागन ने मंगलवार को कहा थाा कि वह चीन के उस विशाल रॉकेट का पता लगा रहा है जो नियंत्रण से बाहर हो गया और उसके इस सप्ताहांत तक पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से दाखिल होना की उम्मीद है
बीजिंग: चीन के काबू से बाहर हुए रॉकेट ‘लॉन्ग मार्च’ का मलबा रविवार को जमीनी वायुमंडल में दाखिल कर गया और इसके मालदीव के पास हिंद महासागर में गिरने की खबर है देश की अंतरिक्ष एजेंसी ने इसकी जानकारी देते हुए लोगों और सरकारों के उन सवालों का जवाब दे दिया कि इस रॉकेट का मलबा कब और कहां गिरेगा. चीन के ‘मैन्ड स्पेस इंजीनियरिंग’ दफ्तर ने बताया कि चीन के लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट के अवशेष बीजिंग के समयानुसार सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर जमीन के वायुमंडल में फिर से प्रवेश कर गए और वे 72.47 डिग्री पूर्वी देशांतर और 2.65 डिग्री उत्तरी अक्षांश में समुद्र के एक खुले क्षेत्र में गिरे.More Related News