
झारखंड: RIMS में लाल खून का काला खेल! ब्लड बैंक के पास पकड़ा गया दलाल
Zee News
RIMS में उस वक्त खून देने के नाम पर दलाली का मामला सामने आया जब दलाल ने मरीज के परिजन से धोखाधड़ी की कोशिश की
Ranchi: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में खून देने के नाम पर दलाली का मामला सामने आया है. मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. जो मरीज के परिजन से पैसे लेकर फरार होने की फिराक में था, लेकिन वक्त रहते उसे शिकंजे में ले लिया गया. RIMS में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब खून की दलाली करते हुए एक युवक को धर दबोचा गया. खून की दलाली करने वाला ये युवक मरीज के परिजन से 3500 रुपये लेकर फरार हो रहा था. इसी बीच परिजन के शोर मचाने के बाद दलाल को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.More Related News