![झारखंड: हॉर्स ट्रेडिंग की साजिश मामले में JMM का BJP पर हमला, लगाया ये गंभीर आरोप](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/24/880615-supriya-bhattacharya.jpg)
झारखंड: हॉर्स ट्रेडिंग की साजिश मामले में JMM का BJP पर हमला, लगाया ये गंभीर आरोप
Zee News
Jharkhand News: जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की बहुत दिनों की जो चाहत थी, उसे अंजाम देने में वह लग गए थे.
Ranchi: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren) के खिलाफ साजिश रचे जाने को लेकर रांची के बड़े होटलों से दो लोगों को गिरफ्तार (Horse Trading Ranchi Case) किया गया है. जानकारी के अनुसार, स्पेशल ब्रांच की टीम की छापेमारी में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. इस मामले में जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की बहुत दिनों की जो चाहत थी, उसे अंजाम देने में वह लग गए थे. भट्टाचार्य बोले कि कर्नाटक, मध्यप्रदेश के बाद पहले तो राजस्थान में उनकी भद्द पिटी उसके बाद उनका अगला निशाना झारखंड था. आश्चर्य होता है कि बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक का एक बयान आया, यदि हम लोग विधायकों को खरीदने के लिए आयेगें तो कोई पकड़ थोड़े पायेगा. इसका मतलब कितने पारंगत हैं, जहां जाते हैं पकड़े नहीं जाते हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.