
झारखंड सरकार गिराने की साजिश का सामने आया महाराष्ट्र कनेक्शन, महाराष्ट्र बीजेपी के 2 और झारखंड के 3 विधायक सवालों के घेरे में
Zee News
हेमंत सरकार गिराने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनसे पूछताछ में अब मामले में महाराष्ट्र कनेक्शन सामने आया है.
Ranchi: हेमंत सरकार गिराने की साजिश के पर्दाफाश होने के बाद इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में महाराष्ट्र बीजेपी के दो विधायकों का नाम सामने आ रहा है. गिरफ्तार आरोपी के कबूलनामा में यह खुलासा हुआ है कि झारखंड कांग्रेस के विधायकों के साथ डील हो रही थी और एक करोड़ रुपये एडवांस देने की बात हुई थी. आपको बता दें कि 15 जुलाई को कांग्रेस के 2 विधायक इरफ़ान अंसारी और उमाशंकर अकेला के साथ एक निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव दिल्ली गए थे. पूछताछ में खुलासा हुआ कि इरफ़ान अंसारी, उमाशंकर अकेला और अमित कुमार यादव के साथ गिरफ्तार आरोपी अमित सिंह, निवारण महतो और अभिषेक दुबे तीनों दिल्ली गए थे. दिल्ली एयरपोर्ट पर जय कुमार नाम शख्स ने उन्हें रिसीव किया. रांची से दिल्ली जाने के लिए विधायक अमित कुमार यादव को टिकट जय कुमार ने ही भेजा था. जय कुमार महाराष्ट्र बीजेपी विधायक का भांजा है. पुलिस को आरोपियों ने बताया है कि महाराष्ट्र के दोनों विधायकों से मुलाकात के साथ-साथ बीजेपी के कुछ और बड़े नेताओं से उनके आवास पर दिल्ली में मुलाकात हुई थी.More Related News