
झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए एक कमरा हुआ आवंटित, तो BJP MLA ने की मंदिर बनवाने की मांग
Zee News
Bihar News: विधानसभा अध्यक्ष के आदेश से झारखंड विधानसभा के कमरा नंबर (TW-348) टी डब्लू-348 को नमाज के लिए अलॉट किया गया है. वहीं, इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने कड़े तेवर दिखाए हैं.
Ranchi: झारखंड विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए एक कमरा आवंटित किया गया है, जिसको लेकर अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष के आदेश से झारखंड विधानसभा के कमरा नंबर (TW-348) टी डब्लू-348 को नमाज के लिए अलॉट किया गया है. वहीं, इस फैसले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने कड़े तेवर दिखाए हैं. BJP ने की मंदिर बनाने की मांग बीजेपी (BJP)के रांची से विधायक सीपी सिंह ने बहुसंख्यक विधायकों की भावना का ख्याल रखते हुए विधानसभा में मंदिर निर्माण की मांग तक कर डाली. सीपी सिंह का कहना है कि इबादत करने का सबको अधिकार है ,उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि इबादत करने के लिए विधानसभा के भीतर ऐसी व्यवस्था की गई है.More Related News