
झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले तैयारी पर मंथन, स्पीकर की अध्यक्षता में हुई बैठक
Zee News
3 सितंबर से 9 सितंबर तक चलने वाले झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो के अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई.
Ranchi: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का आगाज 3 सितंबर को होने वाला है. 9 सितंबर तक चलने वाले मॉनसून सत्र को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इसी सिलसिले में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई. जिसमें संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह विभिन्न विभागों के सचिव और संबंधित अधिकारी भी शामिल हुए. की तैयारियों को लेकर आज संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम जी के साथ बैठक की और उपस्थित अधिकारियों को सत्र की तैयारियों को लेकर व्यापक निर्देश दिए। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का निर्देश बैठक के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र महतो ने कहा की कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सबसे पहले ध्यान रखना होगा, क्योंकि कोविड खत्म हो गया यह सोचना बहुत बड़ी गलती होगी, लिहाजा मॉनसून सत्र को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश सभी विभागों के सचिव को दिया गया है.More Related News