
झारखंड: रांची में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़कों पर उतरे वकील
Zee News
Jharkhand News: रांची में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में सैकड़ों वकीलों ने प्रदर्शन किया और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी के साथ एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की.
Ranchi: झारखंड में अपराधी एक बार फिर से बेलगाम होने लगा है. राजधानी रांची में सोमवार को अपराधियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता (Advocate Protection Act) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस मामले में अपराधियों का सुराग नहीं लगा सकी है. वहीं, हत्याकांड को लेकर राज्य के वकीलों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अधिवक्ता की हत्या के विरोध में मंगलवार को राजधानी के वकील सड़कों पर उतरे. रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज झा की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिवक्ता मनोज झा तमाड़ में एक निर्माणाधीन कालेज परिसर में बाउंडरी खड़ा कराने का काम करवा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार पांच अपराधकर्मी वहां पहुंचे और कार में बैठे वरिष्ठ अधिवक्ता के सीने में चार गोली दागकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया और मौके से निकल भागे.More Related News