
झारखंड में साइबर क्राइम जारी! देवघर से दर्जनों मोबाइल फोन के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार
Zee News
Deoghar Samachar: देवघर जिले के पथरोल और मधुपुर थाना क्षेत्र सहित बिहार के बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
Deoghar: देवघर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां जिले के पत्थर अड्डा और मधुपुर थाना सहित बिहार के चांदन थाना क्षेत्र से सात साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) को गिरफ्तार किया गया है. इसी क्रम में देवघर मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने साइबर थाने में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया, 'देवघर पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों के द्वारा विभिन्न तरीके अपनाकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके बाद एक टीम का गठन कर देवघर जिले के पथरोल और मधुपुर थाना क्षेत्र सहित बिहार के बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.'More Related News