
झारखंड में प्रतिबंधित संगठन PLFI के नेता और उसके 2 सहयोगी गिरफ्तार
Zee News
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से प्रतिबंधित पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक संगठन का एरिया कमांडर है.
Chaibasa: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से प्रतिबंधित पीपल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक संगठन का एरिया कमांडर है. एक वरीय पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा (Ajay Linda IPS) ने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुजीत राम उर्फ साहू जी की गिरफ्तारी में मदद करनेवाली किसी भी तरह की सूचना देने वाले व्यक्ति को ईनाम में दो लाख रुपये देने की घोषणा की थी.More Related News