
झारखंड में दिखा पुलिस का खौफ, बलात्कार के आरोपी ने गिरफ्तारी के डर से काटा अपना गला
Zee News
Chaibasa Samachar: पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए शख्स ने कमरे में बंद होकर चाकू से खुद का गला काट लिया. घायल व्यक्ति हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
Chaibasa: झारखंड के चाईबासा में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस की गिरफ्तारी से खौफ खाए एक शख्स ने खुद का गला काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की है. ये मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरकेला गांव का है. जहां पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए शख्स ने कमरे में बंद होकर चाकू से खुद का गला काट लिया. घायल व्यक्ति हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. जानकारी के अनुसार, चाईबासा पुलिस बरकेला गांव आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. लेकिन पुलिस को देख आरोपी घर में कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर छुप गया. जब पुलिस दरवाजा तोड़ अन्दर पहुंची तो युवक का गला कटा हुआ पाया. युवक के गले से खून की धारा बह रही थी. यह देख युवक को गिरफ्तार करने मौके पर पहुंची पुलिस के होश उड़ गए.More Related News