
झारखंड: प्रोटेस्ट कर रही 12वीं की छात्राओं पर लाठी चार्ज, रिटायर्ड IAS ने दी यह धमकी
Zee News
जानकारी के मुताबिक ये छात्राएं 12वीं में फेल होने के चलते प्रोटेस्ट कर रही थीं. खबरों के मुताबिक छात्राएं उस वक्त कलेक्ट्रेट में प्रोटेस्ट कर रही थीं जब यहां राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Bopanna Gupta) एक मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे
धनबाद: झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) में पुलिस के ज़रिए लाठा चार्ज करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मामला 6 जुलाई का बताया जा रहा है. पुलिस ने धनबाद कलेक्ट्रेट में उस वक्त छात्राओं पर लाठीचार्ज किया जब 6 जुलाई को राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुईं. | Jharkhand: Police lathi-charged girl students at Dhanbad collectorate where they gathered to protest before State Minister Banna Gupta on July 6. The protesting girls forced their way to gate of a hall where Gupta was chairing a meeting, prompting police to use force झारखंड की यह तस्वीरें लोकतांत्रिक व्यवस्था पर धब्बा हैं। अपने हक की लड़ाई लड़ना हर छात्र का संवैधानिक अधिकार है। जानकारी के मुताबिक ये छात्राएं 12वीं में फेल होने के चलते प्रोटेस्ट कर रही थीं. खबरों के मुताबिक छात्राएं उस वक्त कलेक्ट्रेट में प्रोटेस्ट कर रही थीं जब यहां राज्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Bopanna Gupta) एक मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे. ऐसे में छात्राओं को काबू करने के लिए पुलिस को बल इस्तेमाल करना पड़ा. — ANI (@ANI)More Related News