)
झारखंड के इस इलाके में बनी हैं कुत्तों की कब्र, लिखी हैं वफादारी की इबादत
Zee News
Jamshedpur Dog Kennel: झारखंड के जमशेदपुर में कुत्तों के लिए एक स्मारक स्थल बनाया है. इस स्मारक में कुत्तों को मरने के बाद पूरे सम्मान के साथ दफनाया जाता है. वहीं इन कब्रों पर कुत्तों की बहादुरी की इबारत भी दर्ज की जाती है.
नई दिल्ली: Jamshedpur Dog Kennel: कुत्ते न सिर्फ किसी व्यक्ति के खास दोस्त होते हैं बल्कि वे अपनी बहादुरी और वफादारी से हमेशा लोगों का दिल भी जीतते हैं. घर की सुरक्षा हो या देश की सुरक्षा कुत्ते अपना बलिदान देने में भी पीछे नहीं हटते. यही कारण है कि मरने के बाद उन्हें सम्मानपूर्वक दफन किया जाता है. बता दें कि झारखंड के जमशेदपुर में कुत्तों के लिए एक स्मारक स्थल बनाया है. इस स्मारक में कुत्तों को मरने के बाद पूरे सम्मान के साथ दफनाया जाता है. वहीं इन कब्रों पर कुत्तों की बहादुरी की इबारत भी दर्ज की जाती है.
More Related News