![झारखंड़ में दर्दनाक मामला, मां समेत 2 मासूमों की हत्या](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/20/809428-8.jpg)
झारखंड़ में दर्दनाक मामला, मां समेत 2 मासूमों की हत्या
Zee News
Garhwa Samachar:पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम ले लिए भेजा दिया .
Garhwa: गढ़वा थाना क्षेत्र के जाटा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के बेल टोला निवासी सत्यदेव रजक की पत्नी वह उसके दो मासूम बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर घर हत्या कर दी गई. मृतकों में सत्यदेव रजक की पत्नी शोभा देवी (30), रंजीत रजक (8) व अभिषेक रजक (6) के नाम शामिल हैं. सभी का शव घर के अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था. ये भी पढ़ेंः![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.