
झारखंड़ में दर्दनाक मामला, मां समेत 2 मासूमों की हत्या
Zee News
Garhwa Samachar:पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम ले लिए भेजा दिया .
Garhwa: गढ़वा थाना क्षेत्र के जाटा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के बेल टोला निवासी सत्यदेव रजक की पत्नी वह उसके दो मासूम बच्चों की कुल्हाड़ी से काटकर घर हत्या कर दी गई. मृतकों में सत्यदेव रजक की पत्नी शोभा देवी (30), रंजीत रजक (8) व अभिषेक रजक (6) के नाम शामिल हैं. सभी का शव घर के अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था. ये भी पढ़ेंःMore Related News