
झाड़ियों में पड़ी मिली सड़ी-गली लाश, चेहरे पर लगे कीड़े, नहीं हो पाई है शिनाख्त
Zee News
बिलासपुर में झाड़ियों में एक सड़ी गली लाश मिली है. स्कूल जाते वक्त बच्चों को बदबू आई तो इस लाश का पता चल पाया. लाश कई दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसमें कीड़े लग चुके हैं और चेहरा भी पूरी तरह सड़ चुका है.
शैलेंद्र सिंह/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में झाड़ियों में एक सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई.मामला तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद बाईपास रोड का है. स्कूल जाते वक्त बच्चों को बदबू आई तो इस लाश का पता चल पाया. लाश कई दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसमें कीड़े लग चुके हैं और चेहरा भी पूरी तरह सड़ चुका है.
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह आसपास के हाई स्कूली छात्र स्कूल जा रहे थे. उन्हें रास्ते में तेज बदबू आई, जिससे उन्हें किसी अनहोनी की शंका हुई. बच्चों ने तुरंत गांव के पंच को इस बारे में बताया. जिसके बाद पंच ने सरपंच के साथ तोरवा पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उन्हें झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली.