
झरने में नहाने गए युवक की कुंड में गिरने से मौत, वन विभाग और पुलिस की असंवेदनहीनता आई सामने
Zee News
मंगलवार की शाम को काफी कोशिशों के बाद भी युवक का शव बरामद नहीं हुआ. इस दौरान घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो वह भी राजदरी पहुंचे. काफी प्रयास और खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों ने बुधवार की देर शाम युवक का शव कुंड से बाहर निकाला.
संतोष/चंदौली: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के करीब चंदौली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. चिलचिलाती गर्मी और धूप से परेशान लोग इस समय पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. इसी क्रम में जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में स्थित विश्व प्रसिद्ध राजदरी जलप्रपात पर भी बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. लेकिन इस दौरान लोग मौज-मस्ती के चक्कर में अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं, जिस वजह से लगातार घटनाएं हो रही हैं. ऐसी ही घटना मंगलवार की शाम हुई, जब एक युवक राजदरी झरने में नहाते-नहाते अचानक गहरे कुंड में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से युवक का शव निकाला गया और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है.More Related News