
ज्वेलर्स कैसे चला रहे 2000 के नोट का काला कारोबार, ज़ी के स्टिंग में बड़ा खुलासा
Zee News
'Operation Pink': कुछ ज्वेलर्स 2000 के नोट के कालेधन को नाजायज ढंग से व्हाइट करने में लगे हुए हैं. ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि ज्वेलर्स 2000 के नोट लेने के लिए सोने को महंगे दाम पर बेच रहे हैं. इससे वो दोतरफा फायदा कमा रहे हैं. यानी एक तरफ 2000 के नोट के कालेधन को वो आगे बैंक से एक्सचेंज करवाएंगे. और अभी महंगे दाम में सोने को बेचकर भी फायदा कमा रहे हैं.
नई दिल्ली. देश के रिजर्व बैंक ने बीती 19 मई को 2000 के नोट बाजार से वापस लेने की घोषणा की थी. 23 मई से इस नोट के बैंकों में एक्सचेंज की व्यवस्था शुरू भी हो गई. दरअसल ऐसी चर्चाएं थीं कि लोगों द्वारा काले धन को सफेद किया जा रहा है. अब ज़ी न्यूज के बड़े स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ बड़े ज्वेलर्स कैसे काले धन को सफेद बनाने के काम में लगे हुए हैं.
More Related News