ज्ञानवापी मामला : योगी को 'पॉवर ऑफ अटॉर्नी' देने की मांग पड़ी भारी, वीवीएसएस प्रमुख को नोटिस
Zee News
इंस्पेक्टर चौक शिवकांत मिश्रा ने विसेन को जितेंद्र सिंह नोटिस जारी किया है. तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.
वाराणसी: वाराणसी पुलिस ने विश्व वैदिक सनातन संघ (वीवीएसएस) के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञानवापी मामले से जुड़े पांच मामलों का पावर ऑफ अटॉर्नी देने की घोषणा कैसे की है.
इंस्पेक्टर चौक शिवकांत मिश्रा ने विसेन को नोटिस जारी किया है. उन्होंने समाचार पत्रों में प्रकाशित उनके बयान का हवाला देते हुए दावा किया कि वह वीवीएसएस या उससे जुड़े लोगों द्वारा विभिन्न अदालतों में लड़े जा रहे सभी पांच ज्ञानवापी संबंधित मामलों की पावर ऑफ अटॉर्नी मुख्यमंत्री को देंगे.