
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: ASI सर्वेक्षण के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद HC में अर्जी दायर
Zee News
काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद केस में पुरातात्विक सर्वेक्षण के फैसले पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी गई है. याचिका में सर्वेक्षण पर रोक की मांग की गई है.
नई दिल्ली: काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी कोर्ट के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अर्जी दायर की गई है. ये अर्जी वाराणसी की ही अंजुमन इन्तेजामिया मस्जिद ने दायर की है. अर्जी में वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट के 8 अप्रैल के आदेश पर जल्द रोक लगाने की मांग की गई है. उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने के जिला अदालत के फैसले के खिलाफ मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की.More Related News