
ज्ञानवापी मस्जिद: मुस्लिम पक्षकारों की बड़ी पहल, काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के लिए दी ज़मीन
Zee News
मस्जिद के अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद समिति ने जो ज़मीन दी है वह पहले इंतजामिया को पुलिस कंट्रोल रूम बनाने के लिए आरज़ी पट्टे पर दी गई थी.
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) और ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) का मामला हालिया दिनों फिर सुर्खियों में है. कोर्ट में हिंदू और मुस्लिम दोनों फरीकों के बीच लड़ाई चल रही है. इसी दरमियान, ज्ञानवापी मस्जिद का इंतजाम करने वाली समिति ने बाबा विश्वनाथ को एक बड़ी सौगात दी है. मुस्लिम पक्षकारों ने ज्ञानवापी मस्जिद से सटी 1700 स्क्वायर फीट जमीन मंदिर प्रशासन को दे दी है. इसके बदले समिति को पास का ही एक दूसरा प्लॉट दिया गया है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम फरीक के लिए यह फैसला करना इतना आसान नहीं था, क्योंकि यह जमीन ज्ञानवापी मस्जिद के ठीक सामने की है. मंदिर इंतजामिया ने मुस्लिम फरीकों से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने के लिए जमीन की मांग की थी. उनकी अपील पर मुस्लिम फरीक ने गौर व फिक्र किया और पिछले 8 जुलाई को इस जमीन की बकायदा रजिस्ट्री की गई. इस जमीन पर 1993 के बाद से आरज़ी तौर से पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया था.More Related News