
ज्ञानवापी मस्जिद केस में कोर्ट का फैसला, परिसर का होगा पुरातात्विक सर्वेक्षण
Zee News
काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद केस में अदालत ने फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने पुरातात्विक सर्वेक्षण का फैसला सुनाया है. सरकार को सर्वेक्षण का खर्च उठाने का आदेश दिया है.
नई दिल्ली: काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद केस में कोर्ट ने अहम फैसला सुना दिया है. अदालत ने पुरातात्विक सर्वेक्षण का फैसला सुनाया है. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण होगा, जिसका खर्च सरकार को उठाने का आदेश दिया गया है. ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातत्विक सर्वेक्षण को अदालत ने मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार सर्वेक्षण का खर्च उठाएगी. मंदिर पक्ष के पक्षकार विजय शंकर रस्तोगी की कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए पुरातात्विक सर्वेक्षण को मंजूरी दे दी गयी है. दिसंबर 2019 में अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी ने सिविल जज की अदालत में स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वर की ओर से एक आवेदन दायर किया था.More Related News