)
ज्ञानवापी पर हिंदू पक्ष का बड़ा दावा-ASI रिपोर्ट के मुताबिक पहले मौजूद था बड़ा मंदिर
Zee News
Gyanvapi Case ASI Report Out: हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा है- एएसआई ने अपनी रिपोर्ट के कन्क्लूजन में कहा है कि अभी जो स्ट्रक्चर है, उसके पहले यहां एक बड़ा हिंदू मंदिर था, यह बात कही जा सकती है.
नई दिल्ली. ज्ञानवापी केस में बृहस्पतिवार को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने मीडिया के सामने एएसआई की रिपोर्ट पढ़ी है. जैन ने कहा है- एएसआई ने अपनी रिपोर्ट के कन्क्लूजन में कहा है कि अभी जो स्ट्रक्चर है, उसके पहले यहां एक बड़ा हिंदू मंदिर था, यह बात कही जा सकती है. | Varanasi, Uttar Pradesh | Advocate Vishnu Shankar Jain, representing the Hindu side, gives details on the Gyanvapi case. | Varanasi, Uttar Pradesh | Advocate Vishnu Shankar Jain, representing the Hindu side, gives details on the Gyanvapi case. | Varanasi, Uttar Pradesh | Advocate Vishnu Shankar Jain, representing the Hindu side, gives details on the Gyanvapi case.
He says, "The ASI has said that during the survey, a number of inscriptions were noticed on the existing and preexisting structure. A total of 34…