
जोकोविच ने छठी बार विंबलडन का खिताब जीतकर 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की बराबरी की
Zee News
जोकोविच ने तीन घंटे 23 मिनट तक चले फाइनल में इटली के सातवें वरीयता हासिल बेरेटिनी को 6-7 (4), 6-4, 6-4, 6-3 से शिकस्त दे दिया.
लंदनः दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कुछ बुरे पलों से गुजरने के बावजूद इतवार को मैटियो बेरेटिनी को शिकस्त देकर छठी बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में चैंपियन बनकर 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकार्ड की भी बराबरी कर ली है. जोकोविच ने तीन घंटे 23 मिनट तक चले फाइनल में इटली के सातवें वरीयता हासिल बेरेटिनी को 6-7 (4), 6-4, 6-4, 6-3 से शिकस्त दे दिया. यह उनका विंबलडन में लगातार तीसरा खिताब है. इस जीत से जोकोविच ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब के रोजर फेडरर और राफेल नडाल के रिकार्ड की बराबरी कर ली है. Hold it. Lift it. Kiss it. Djok it. | Another classic champion's interview from Wimbledon @Wimbledon)More Related News