
जेल से बाहर आएंगे लालू यादव? दुमका कोषागार केस में जमानत
Zee News
चारा घोटाले में लालू यादव को बड़ी राहत मिली है. लालू जेल से बाहर आ सकते हैं. उन्हें दुमका कोषागार मामले में जमानत मिली. फिलहाल एम्स में उनका इलाज चल रहा है.
नई दिल्ली: RC 38A/96 दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत स्वीकार करते हुए, जमानत प्रदान कर दी. 1-1 लाख का बेल बांड और 5-5 लाख निजी मुचलकों पर रिहा करने का आदेश दिया गया. मामले की सुनवाई जस्टिस अपरेश कुमार की अदालत में हुई. गौरतलब है कि इस मामले में लालू प्रसाद को CBI कोर्ट ने दो अलग-अलग धाराओं में 7-7 साल की सजा सुनाई थी. सजा की आधी अवधि काट लेने के आधार पर लालू प्रसाद ने जमानत देने का आग्रह हाईकोर्ट से किया था. आपको बता दें कि वर्तमान में राजद सुप्रीमो इलाज को लेकर दिल्ली एम्स में भर्ती हैं.More Related News