
जेल में सजा काट रहे हाथी को मिल सकती है आजादी! हत्या के जुर्म में डेढ़ साल से है कैद
Zee News
गुस्से में मिट्ठू ने एक व्यक्ति को जान से मार दिया था. जिसके लिए बबुरी थाने में हाथी और उसके महावत पर हत्या, आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
वाराणसी: आपने अक्सर गुनाह करने पर इंसानों को सजा काटते हुए सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर के साथ ऐसा होते सुना है. आप ये सुनकर हैरत में पड़ गए होंगे, लेकिन यह सच है. हमारे देश में ऐसे कई मामले भी सामने आते रहे हैं, जहां जानवरों को भी कानून ने सजा सुनाई है और उन्होंने वो सजा काटी भी. ऐसा ही एक मामला यूपी के वाराणसी जिले का है. यहां एक हाथी 'मिट्ठू' करीब डेढ़ सालों से हत्या के जुर्म में सजा काट रहा है. अब वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने इसकी रिहाई को लेकर पहल की है.More Related News