
जेल में कैदी की मौत! BJP नेताओं ने किया हंगामा, मृतक का भाई बोला- राजश्री-शराब देने के बाद भी मार डाला
Zee News
लोदाम निवासी अनुराग सिंह (Anurag Singh Died in Jail) दो दिन पहले ही जेल भेजा गया, जिसकी मंगलवार को मौत हो गई. मृतक के बीजेपी नेताओं से गहरे संबंध थे, इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया है.
संजीत यादव/जशपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जेल में विचाराधीन बंदी की मौत हो गई. खबर तेजी से फैली और ग्रामीणों समेत बीजेपी नेताओं ने जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगा दिया. बताया गया है लोदाम निवासी अनुराग सिंह (Anurag Singh Died in Jail) दो दिन पहले ही जेल भेजा गया, जिसकी मंगलवार को मौत हो गई. मृतक के बीजेपी नेताओं से गहरे संबंध थे, इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया है. BJP नेताओं से था नाता अनुराग सिंह वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता के बेटे और राज परिवार के करीबी था. जिसे एक प्रकरण के चलते दो दिन पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मंगलवार सुबह अचानक उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर के बाहर आते ही कई बीजेपी नेता, स्थानीय ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया.More Related News