जेल ने बदली राउत की जुबान, विरोधियों में संजय ने देखी अच्छाई
Zee News
आर्थर रोड सेंट्रल जेल में 101 दिन बिताने के बाद बाहर आए शिवसेना के सांसद संजय राउत. कहा, मैं एकांत कारावास में था, बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं था. उन्हें प्रवर्तन निदेशक (ईडी) या उन लोगों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है, जिन्होंने उन्हें जेल भेजने की साजिश रची.
मुंबई: आर्थर रोड सेंट्रल जेल (एआरसीजे) की सलाखों के पीछे 101 दिन बिताने के बाद बाहर आए शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने गुरुवार को कहा यह एक कठिन समय था. संजय राउत ने कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशक (ईडी) या उन लोगों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है, जिन्होंने उन्हें जेल भेजने की साजिश रची.
कैसा रहा कारावास का वक्त संजय राउत ने कहा, मैं एकांत कारावास में था, बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं था, मुझे खुद से या जेल की दीवारों से बात करनी थी. मैंने तीन महीने से अधिक समय के बाद पहली बार घड़ी पहनी.