
जेलर के बेटे की दबंगई, जमीन हड़पने पर किसान ने किया विरोध तो मार दी गोली
Zee News
घायल किसान को पहले जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
हरीश गुप्ता/छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक जेलर के बेटे की हनक देखने को मिली. यहां उसने एक किसान को गोली मार दी. मामला जमीन विवाद को लेकर था. जेलर के बेटे की गोली से घायल किसान को गंभीर हालत में ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस इसकी तलाश में जुटी है. दरअसल, गढ़ीमलेहरा थाने के निवारी गांव में सेंट्रल जेल जबलपुर में पदस्थ देवेंद्र सिंह के बेटे राज सिंह का किसान भवानीदीन रजक से जमीन को लेकर विवाद था. इसी के विवाद में उसने किसान को गोली मार दी. घायल किसान की पत्नी रानी देवी ने पुलिस को बताया कि राज सिंह ने उसके परिजन के एक हिस्से की जमीन खरीदी थी. लेकिन आरोपी उसकी भी जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था. तभी इसका उनके पति ने विरोध किया तो उसने गोली मार दी.More Related News